CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Theatre Studies

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Question Paper, Theatre Studies

CBSE Class-12 Exam 2017 : Theatre Studies

  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 6 हैं ।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 24 प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
  • इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 6 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
  • Please check that this question paper contains 24 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.
रंगमंच अध्ययन
THEATRE STUDIES
 
निर्धारित समय : 3 घण्टे, अधिकतम अंक : 70
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 70
 
१. ‘बैले स्पॉटलाइटङ्क का आविष्कार किसने किया ? १
Who is the inventor of ‘‘Baley Spotlight’’ ?

२. सेट के उस प्रकार का नाम लिखिए जिसमें सेट डिμजाइनर को प्राकृतिक पदार्थों को अपने उपयोग के लिए बदलने की आμजादी नहीं है । १
Name the type of set in which the set designer cannot take liberties to alter natural objects for his/her use.

३. कास्टिंग की किन्हीं दो विशेष विधियों का उल्लेख कीजिए । १
Mention any two distinct ways of casting.

४. शिल्पग्रामों के माध्यम से शिल्पियों को क्या सुविधाएँ दी जाती हैं ? १
What facilities are provided to craftsmen through Shilpgrams ?

५. १८८७ में ‘‘रंगमंच स्वातंत्र्यङ्कङ्क (‘‘ींहशरींीश श्रळलीशङ्कङ्क) किसने प्रस्तुत किया ? १
Who introduced ‘‘theatre libre’’ in 1887 ?

६. मेक-अप करने के दो प्रकार कौन-से हैं ? २
What are the two types of make-up ?

७. रोहित किसी प्रोडक्शन में शोधकर्ता, परामर्शदाता, लेखक और संपादक का काम करता है । रोहित की भूमिका की पहचान कीजिए और उसका स्पष्टीकरण कीजिए । २
Rohit serves as a researcher, advisor, writer and editor for a production. Identify and explain the role played by Rohit.

८. देश में कौन-सी कम्पनी बहुत महत्त्वपूर्ण रंगमंच शिक्षा संसाधन केन्द्रों में से एक है ? यह विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करने का माहौल कैसे बनाती है ? २
Which company is one of the most important theatre education resource centres in the country ? How does it create an atmosphere which encourages students to raise questions ?

९. ‘‘ज‹डों का रंगमंचङ्कङ्क (थिएटर ऑफ रूट्स) शब्द से क्या तात्पर्य है ? २
What is meant by the term ‘‘Theatre of Roots’’ ?

१०. ‘दार्शनिक शोधङ्क शब्द की व्याख्या कीजिए । २
Explain the term ‘Philosophical Research’.
 
 

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE