CBSE: Class X Hindi Syllabus - 2013 - (Course A)

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

https://cbseportal.com/sites/default/files/CBSE-LOGO.jpg

Central Board of Secondary Education

Class – X ( Year - 2013)

हिंदी पाठ्यक्रम - ‘ए’

कक्षा - 10

टिप्पणीः
  1. संकलित परीक्षाओं का वुल भार 60 % तथा पफारमैटिव परीक्षाओं का वुल भार 40 % होगा। पफारमैटिव परीक्षाओं वे 40 % में से प्रतत्येक सत्रा में 5 % भाग (संपूर्ण वर्ष में 10 %) श्रवण व वाचन कौशलों वे परीक्षण हेतु आरक्षित होगा। शेष 30 % पफारमैटिव मूल्यांकन, पाठ्यचर्या वे अन्य अंगों जैसै पठन, लेखन, व्याकरण, पाठ्यपुस्तक व पूरक पाठ्यपुस्तक, पर आधरित होगा । इसमें बोलने, सुनने, लिखने व बोध पर आधरित मौखिक, लिखित अथवा कार्यकलापों पर आधरित परीक्षण किया जा सकता है।

  2. संकलित परीक्षा एक (एस-1)90 अंकों की होगी। 90 अंकों को मूल्यांकन वेफ पश्चात 30 अंकों में से परिवर्तित कर लिया जाएगा तदुपरंत ग्रेड का निर्धरण किया जाएगा तथा संकलित परीक्षा दो (एस-2) 90 अंकों की होग  व 90 अंकों को मूल्यांकन वेफ पश्चात 30 अंकों में से परिवर्तित करने वेफ उपरांत ग्रेड का निर्धरण किया जाएगा।

खण्ड-क: अपठित बोध

प्रश्न संख्या 1-4 - 20 अंक

  1. दो अपठित गद्यांश (100 से 150 शब्दों के)
  2. दो अपठित काव्यांश (100 से 150 शब्दों के)

उपर्युक्त गद्यांश व पद्यांश पर शीर्षक का चुनाव, विषय-वस्तु का बोध, भाषिक बिंदु/संरचना आदि पर बहुविकल्पी प्रकार के चार प्रश्न पूछे जाएँगे प्रत्येक प्रश्न वेफ पाँच भाग होंगे तथा प्रत्येक भाग का एक अंक होगा ।